कैराना चुनाव में बीजेपी को ले डूबा गन्ना किसानों का गुस्सा , 12 हज़ार करोड़ बकाया
31 मई 2018
कैराना उपचुनाव:- जैसा की सभी जानते है कि कैराना व् नूरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की हार को गन्ना किसानों के गुस्से से जोड़ कर देखा जा रहा है आप को बता दें कि अभी भी गन्ना किसानों का 12 हज़ार करोड़ बकाया है सरकार बार बार गन्ना किसानों का गन्ना खरीदने व् बकाया चुकाने की बात करती रही है लेकिन अभी तक गन्ना किसानों के हाथ में केवल झुनझुना ही आया है आपको बता दें कि कैराना गन्ना उत्पादन का बहुत बड़ा क्षेत्र है यहाँ 6 चीनी मिलें है इनमे से 4 मिल प्राइवेट है तथा 2 मिलें सरकारी है जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्राइवेट गन्ना मिलो को किसानों का गन्ना खरीदने और बकाया चुकाने का आदेश दिया था लेकिन चीनी मिल मालिक अपना ही रोना रोते रहते है इस का खामियाजा गन्ना किसानों को उठाना पड़ रहा है कहा जा रहा है कि गन्ना किसानों की बीजेपी से नाराजगी ही बीजेपी को इस चुनाव में महंगी पड़ गई लेकिन इस चुनाव ने बीजेपी के आगामी चुनावी गणित को जरूर बदल दिया है इस चुनाव के बाद बीजेपी को फूक फूक कर कदम उठाने होंगे वही विपक्ष एक जुट है इसलिए इस चुनाव में जश्न भी संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है इस चुनाव ने विपक्ष के हौसले बढ़ा दिए है इसी के साथ अखिलेश यादव का उत्तरप्रदेश की सत्ता में वापसी का रास्ता भी खोल दिया है अब देखना ये है कि बीजेपी की रणनीति क्या होगी
Comments
Post a Comment