बीएसएफ जवान ने 3 साथियो पर बरसाई गोलियां , बाद में अपने गोली मारी
07 मई 2018
सूत्र : यह घटना शनिवार आधीरात के बाद की बताई जा रही है । उनाकोटी के एसपी लखी चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 55वीं बटालियन के जवान शिशुपाल (28) जो की त्रिपुरा की मागुरुली बार्डर चैकी पर तैनात था लगभग रात एक बजे शिशुपाल के ड्यूटी से कैम्प लौटने के बाद अपने साथियों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई फिर ये कहासुनी एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई आरोपी शिशुपाल ने अपनी सर्विस राइफल से एक हेड कांस्टेबल को गोली मार दी और भागने लगा तभी कुछ अन्य जवानों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उनपर भी अंधाधुंध फायरिंग कर दी । इस फायरिंग में दो जवानों को गोली लगी तथा थोड़ी देर बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार ली । चारो जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया । प्राप्त सुचना के अनुसार डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है और तथा सम्बंधित अधिकारियो से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है ।
Comments
Post a Comment