कैराना उपचुनाव : 73 सीटों पर 30 मई को दोबारा होगा मतदान , 200 से अधिक VVPAT खराबी की शिकायत मिलने के बाद की गई घोषणा
29 मई 2018
शामली कैराना : प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराना लोकसभा व् नूरपुर में कल 28 मई को मतदान संपन्न हुआ लेकिन इस चुनाव में 200 से अधिक VVPAT ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग को मिली है कल सूचना प्राप्त हुई थी की इतनी बड़ी मात्रा में VVPAT मशीनों की खराबी की शिकायत के चलते मुख्य चुनाव अधिकारी ने कैराना में दोबारा चुनाव कराये जाने की आशंका जाहिर की थी प्राप्त सूचना के अनुसार कैराना लोकसभा सीट से 73 बूथों पर कल दोबारा मतदान कराये जाने की घोषणा की गई है इनमे 68 बूथ जिला सहारनपुर के है तथा 5 बूथ जिला शामली के शामिल है आपको बताना चाहूंगा कि कल सपा के दो सांसदो ने इतनी बड़ी संख्या में VVPAT तथा EVM खराब होने के कारण कैराना उपचुनाव को दोबारा कराने की मांग की थी उन्होंने सरकार पर EVM खराब करने का आरोप लगाया था
Comments
Post a Comment