शिकायत करने आई घायल गर्भवती महिला की पुलिस थाने में मौत , महिला की पिटाई करने वाले दबंगों पर मेहरबान यूपी पुलिस
12 मई 2018
सूत्र : यूपी में योगी सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपाती रहती है । लेकिन उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल क्या है ये ऐसी घटनाओं से पता चल ही जाता है ऐसी ही एक घटना यूपी में बहराइच के बिसेसरगंज में गुजरा क्षेत्र सामने आयी है । यह एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है । यहाँ एक 7 माह की गर्भवती युवती और उसके पति की कुछ दबंगों ने लाठी डंडो से जम कर पिटाई कर दी । तथा जो भी बीच बचाव करने आया उन सभी को दबंगों और उनके गुंडों ने जम कर पीटा । सूत्रों से पता चला है कि पिटाई के बाद जब घायल महिला परिजनों के साथ पुलिस के पास घटना की शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने कोई त्वरित कार्यवाही नही की और उलटा पीड़ित गर्भवती महिला और उसके परिजनों को ही धमका कर थाने से भगा दिया लेकिन घायल महिला इन्साफ के इंतज़ार में थाने के दरवाज़े पर ही बैठी रही तथा वही उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले को दबाने के लिए महिला के परिजनों को शव देकर बिना किसी कार्यवाही के चुपचाप वहां से भेज दिया मीडिया में इस घटना के आने के बाद पुलिस थाने में हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस अपनी इज़्ज़त बचाने में लगी हुई है । ये ऐसा एक मामला नही है यूपी पुलिस का ये चेहरा अक्सर सामने आता रहता है जब पुलिस दबंगों के सामने बेबस दिखाई देती है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में जब मीडिया ने एसपी अजय प्रताप से बात करनी चाही तो वो सामने नही आये । पुलिस का यह चेहरा अक्सर सामने आता रहता है । आखिर योगी सरकार की पुलिस दबंगों के सामने इतनी बेबस क्यों दिखाई देती है ।
Comments
Post a Comment