मध्यप्रदेश में सामने आया फ़र्ज़ी वोटरकार्ड का मामला , चुनाव आयोग ने दिए जाँच के आदेश
09 मई 2018
मध्यप्रदेश : के दतिया विधान सभा से वोटर कार्ड के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है । चुनाव आयोग ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है । जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग को इस मामले में वोटर कार्ड के फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायत मिली थी यहाँ कई मकानों में से एक एक मकान में लगभग 200 से अधिक लोगो का वोटर कार्ड है लेकिन चुनाव आयोग की टीम जब मामले की जाँच करने पहुंची तब उसने पाया कि यहाँ 200 से अधिक वोटर्स की संख्या की जगह मात्र 3 से 4 लोग ही रहते है । जाँच टीम की इस रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है । इस घटना से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है । ये देश में पहला मामला नही है बल्कि देश भर में कई जगह से ऐसे फर्जी वोटरकार्ड के मामले सामने आ रहे हैं । ये सब देख कर खुद चुनाव आयोग हैरान और परेशान है ।
Comments
Post a Comment