यूपी बलरामपुर : बीजेपी नेता की शर्मनाक करतूत ,माँ ने लगाए मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने के आरोप , जिला अधिकारी से लगाई इन्साफ की गुहार
23 मई 2018
यूपी बलरामपुर :सूत्र/उत्तरप्रदेश के बलराम पुर से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर प्राप्त हुई है बीजेपी नेता विजय गुप्ता पर उनकी माँ व् भाई ने मार पीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं उन्होंने राजकुमार गुप्ता ,अजय गुप्ता व् संजय गुप्ता पर आरोपी विजय गुप्ता का साथ देने का आरोप लगाया है इस घटना के संबंध में पीड़ित माँ और बेटे ने सम्बंधित जिला अधिकारी से इन्साफ की गुहार लगाई है सूत्रों की माने तो जिला अधिकारी ने इसे पैतृक संपत्ति का मामला बताया है तथा पीड़ितों को जल्द ही मामले की जाँच करके कार्यवाही का भरोसा दिलाया है बेटे के अत्याचारों के लिये इन्साफ की मांग करते हुए जिला अधिकारी से खुद माँ ने अपने साथ हुई मारपीट व् अत्याचारों की शिकायत की है पीड़ित माँ ने आरोपी नेता पर गली गलौच करने व् जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है माँ का कहना है कि आरोपी नेता बीजेपी में मंत्री है और वो सत्ता के नशे में ये सब कर रहा है सबसे बड़ी बात ये की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जिसने पैदा किया उसी के साथ ऐसा सुलूक कर रहे है उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है ऐसे नेता जनता का क्या भला करेंगे जिनकी बूढी माँ इंसाफ पाने के लिए कानून का दरवाज़ा खटखटा रही है शर्म आती है इस घटना पर
Comments
Post a Comment