सीतापुर: अंतर्जातीय विवाह न कर पाने के कारण ट्रेन से कटा प्रेमी जोड़ा , रूढ़िवाद , जातिवाद , का नतीजा
26 मई 2018
सीतापुर : उत्तरप्रदेश के सीतापुर में बहुत ही दुखद मामला सामने आया है यहां एक प्रेमी जोड़े ने बहुत ही दुखद तरीके से ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है कहा जा रहा है कि प्रेमी ने आत्महत्या से पहले प्रेमिका की मांग भरी थी उसके बाद दोनों ने दुपट्टे से एक साथ अपने हाथ बांध कर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की पटरी के ऊपर लेट गए तथा उसके बाद अब्दुल्लापुर क्रासिंग से शाहजहाँ पुर जाने वाली ट्रेन के नीचे कट कर दोनों प्रेमियों ने अपनी जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र व् रंजना अलग अलग जातियो के थे जिससे उनके परिजन विवाह के लिए राजी नही थे जिससे दुखी हो कर उन्हों ने इस घटना को अंजाम दिया सूत्रों की माने तो ये दोनों घटना से पहले दोनों प्रेमी जिला घोंडा से शाहजहाँ पुर की तरफ जा रहे थे उसके बाद अब्दुल्लापुर क्रोसिंग में इन दोनों ने साथ में अपनी जान दे दी इस घटना के बाद पुलिस ने 26 मई को इनके शव घटना स्थल से बरामद कर लिए तथा इनके पास से कुछ प्रेमपत्र भी मिले है मृतक युवक के भाई का कहना है की लड़की का भाई कई दिन से वीरेंद्र को जान से मारने की धमकियां दे रहा था आपको बता दें कि इस घटना से पहले 23 मई को लड़की के परिजनों ने मृतक वीरेंद्र के खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी इस शिकायत में मृतक वीरेंद्र पर रंजना को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था बहुत ही दुखद है ये घटना ऐसा क्यों होता है कि दो सच्चा प्रेम करने वाले प्रेमियों को अपने प्रेम की कीमत अपनी जान दे कर ही चुकानी पड़ती है कब समाप्त होगा ये जातिवाद आज कल की आधुनिक दुनिया में आज भी कुछ लोगो में अब भी वही पुरानी रूढ़िवादी सोच मौजूद है अपने झूठे अहंकार और झूठी इज़्ज़त की खातिर अपनी संतान को खोना मंजूर है लेकिन उनके प्यार को स्वीकार करना मंजूर नही है
Comments
Post a Comment