कर्नाटक : दो विधायक गायब होने से कांग्रेस में हड़कंप , बन सकती है बीजेपी की सरकार
19 मई 2018
कर्नाटक : आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीजेपी की येदुरप्पा सरकार को 4 बजे तक मुख्यमंत्री पद के लिए बहुमत साबित करना है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने येदुरप्पा सरकार से समर्थक विधायको की लिस्ट मांगी थी । सुप्रीम कोर्ट की इस बात से कांग्रेस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन ये ख़ुशी उस समय हवा हो गई जब पता चला की कांग्रेस के दो विधायक गायब है
गायब विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल व् आनंद सिंह सदन से गैरहाज़िर रहे इस बात से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है क्यों की सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 4 बजे तक येदुरप्पा सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश दिया है कांग्रेस को अंदर ही अंदर ये डर सता रहा है कि ये दोनों विधायक अगर बीजेपी से मिल गए तो कांग्रेस के सपने चकनाचूर हो जायेंगे । और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन जायेगी कल भी कांग्रेस के नेताओ ने केंद्र पर निशाना साधा था और आनंद सिंह का अपहरण होने तक का आरोप केंद्र पर लगाया था कुछ भी हो कर्नाटक की राजनीती अब दिलचस्प मोड़ पर है । कर्नाटक सरकार की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये तो 4 बजे सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा ।
Comments
Post a Comment