यूपी: डिप्टी सीएम की अधिकारियो को लताड़ , मत्त्वपूर्ण मीटिंग में अनुपस्थित रहे सूबे के बड़े अधिकारी
24 मई 2018
उत्तरप्रदेश : सूत्र/उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम के द्वारा "भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव" को लेकर बुलाई गई थी मीटिंग । इस मीटिंग में कई बड़े अधिकारी अनुपस्थित रहे । अधिकारियो के इस लापरवाही भरे रवैये से खफा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अधिकारियो को जम कर लताड़ लगाई सबसे बड़ी बात ये है कि योगी सरकार के मंसूबो पर उन्ही के अधिकारी पानी फेरते दिखाई दे रहे है ऐसे में योगी सरकार अपने ही लोगो की लापरवाही का शिकार हो रही है ये नौकरशाह सरकार की इतनी बड़ी मीटिंग को भी अहमियत नही दे रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम की मीटिंग से , विशेष सचिव ,लखनऊ के कमिश्नर , गायब रहे तथा एलडीए के वीसी ने खुद आने की बजाय अपने छोटे अधिकारियो को मीटिंग में भेज कर केवल औपचारिकता मात्र दिखाई डिप्टी सीएम की इस अनदेखी से सबसे महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है कि उत्तरप्रदेश के अधिकारी यदि सूबे के डिप्टी सीएम की नही सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे और जब अधिकारी अपनी सरकार की ही नही सुन रहे तो उत्तरप्रदेश सरकार की नैया तो राम भरोसे ही चेलेगी खुद योगी सरकार के नौकरशाह उन्ही की सरकार की किरकिरी कराने में लगे हुए है "भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव " में देश विदेश के महत्वपूर्ण लोग व् वीवीआईपी भाग ले रहे है ऐसे में उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े अधिकारियो का ये रवैया कही योगी सरकार की बेज्जती का कारण न बन जाये
Comments
Post a Comment