हरियाणा के फरीदाबाद वाराही माता मेले में अश्लील डांस का वीडियो कवर कर रहे पत्रकार से मारपीट
वाराही माता के मेले में अश्लील डांस का आयोजन |
हमले में मारपीट में घायल पत्रकार |
07 मई 2018
सूत्र: हरियाणा फरीदाबाद की यह घटना रविवार 06 मई की है जब एक पत्रकार वहां लगने वाले वाराही देवी के मेले में पहुँचा था लेकिन वहाँ आयोजकों ने माता के मेले में अश्लील डांस का आयोजन किया हुआ था । पीड़ित पत्रकार उस अश्लील डांस को अपने कैमरे में कैद कर रहा था । तभी मेले के आयोजक ने अपने गुंडों के साथ मिल कर पत्रकार की पिटाई कर दी । और यही नही पत्रकार पर रिवॉल्वर तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी । पत्रकार पर हमला कोई नई बात नही है आये दिन पत्रकारो पर जानलेवा हमले होते रहते है कई राज्यो में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो चुका है । लेकिन भारत सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून पुरे देशमे लागू करना चाहिए जिससे पत्रकारो पर होने वाले हमले रुक सकें इस घटना की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है मामले की जांच की जा रही है । पत्रकार पर हमले की जानकारी जब केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को हुई तो उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में अश्लील डांस को कतई बर्दाश्त नही किया जयेगा ।
Comments
Post a Comment