देश के कई हिस्सों में पानी का भारी संकट , बुंदेलखंड , महाराष्ट्र के कई गांव में सूखे तालाब और नल
31 मई 2018
नई दिल्ली : सूत्र/ आप को बता दें कि एक तरफ जहाँ सरकार अपने किसी भी कार्य के लिये खुद अपनी पीठ थपथपाती दिखाई देती है इसी सरकार के शाशन में हमारे देश की एक तस्वीर और भी है जो आज मैं आपको बताना चाहता हूं प्राप्त खबर के अनुसार देश में कई जगह पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है बुंदेलखंड का हमीरपुर हो या महाराष्ट्र के गांव कई गांव ऐसे है जहां पानी की एक एक बूंद के लिए लोग तरस रहे है महिलाएं गाँव से दूर जा कर अपने सिर पर पानी ढोती है यही नही यहाँ के लोगो के कहना है कि अगर इनके घर कोई मेहमान आ जाये तो इनके पास उसे पिलाने के लिए भी पानी नही है यहाँ के लोग पानी की कमी के कारण कई कई दिनों तक नहाते नही है कपडे नही धोते यही नही पीने के पानी के टैंकर भी आते है तो उनकी संख्या पर्याप्त नही है तथा इस समस्या के कारण यहाँ जल माफियाओं ने अपना पानी का धंधा खोल रक्खा है जो जरूरतमंदों को महंगे दामो पर पानी बेचते है यहाँ के कुएं तथा हैण्डपम्प में पानी सूख चुका है ऐसे में लोग बची खुची तालाबो का गन्दा पानी को इस्तेमाल में ला रहे है मानसून की बारिश ही इन्हें इस समस्या से थोड़ा बहुत निजात दिला सकती है सबसे बड़ी बात ये है इनकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नही है इन तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे इसकी कोई व्यवस्था नही है जाने कब सुनेगी सरकार इन गरीबो की फरियाद
Comments
Post a Comment