ऊर्ध्व ठाकरे व् योगी आदित्यनाथ के बीच छिड़ी जुबानी जंग , योगी को उन्ही की खड़ाऊं से मारने की बात कही
26 मई 2018
उत्तरप्रदेश: आज के नए दौर में जहाँ शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है वही हमारे नेता भाषा की शालीनता को भूलते जा रहे है राजनीती में सबको अपनी अपनी जीत की चाह रहती है लेकिन ऐसे में अपनी सभ्यता भूल कर असभ्य हो जाना ये न हमारी परम्परा है न संस्कृति लेकिन आज की राजनीती में असभ्यता का नया दौर चल पड़ा है इसी सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पाल घर में चुनाव होने है इसलिये बीजेपी यहाँ अपनी पूरी ताकत से जीत हासिल करने में जुटी है तथा बीजेपी के प्रचार अभियान में योगी आदित्य नाथ महाराष्ट्र आये थे इस दौरान मुम्बई के पास विरार में शिवजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय योगी अदित्यनाथ ने अपनी खड़ाऊ नही उतारी इसी बात से खफा शिव सेना प्रमुख उर्द्व ठाकरे ने योगी को ढोंगी बताया तथा उन्ही की खड़ाऊ से उन्ही को पीटने की बात कह डाली लेकिन अगर योगी आदित्यनाथ का माल्यार्पण के दौरान खड़ाऊ न उतारना असभ्य था तो ऊर्ध्व ठाकरे ने ये शब्द बोल कर कौन सी सभ्यता का परिचय दिया है ऊर्ध्व ठाकरे की इस बात पर योगी सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऊर्ध्व ठाकरे से अधिक सभ्य और संस्कारी हूं इसलिए मुझे उनकी सीख नही चाहिए
Comments
Post a Comment