गाजियाबाद : पत्नी के साथ बेटी को भी जिन्दा जलाया, पत्नी की मौत , बेटी की हालत गंभीर
15 मई 2018
गाजियाबाद : सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना उत्तरप्रदेश में गाज़ियाबाद के कौशाम्बी क्षेत्र की है । बीते सोमवार को यहाँ एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अपनी मासूम बेटी को भी जिन्दा जला दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का निवासी कमलेश कुमार अपनी पत्नी रीता से दहेज़ की मांग करता रहता था तथा इस बात पर उनके बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा व् मारपीट होती रहती थी कमलेश अपनी पत्नी रीता के साथ शादी के बाद से ही मारपीट किया करता था लेकिन घटना के दिन सोमवार चौदह मई को बात इस हद तक बिगड़ गई की कमलेश ने अपनी गर्भवती पत्नी रीता के साथ अपनी मासूम बेटी को भी केरोसिन डाल कर जिन्दा जला दिया उसकी पत्नी रीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मासूम बेटी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसकी बेटी को इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जाँच की जा रही है
Comments
Post a Comment