सीबीआई जल्द दाखिल कर सकती है कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्ज शीट , सामने आ सकते है पुलिस तथा सेंगर की मिलीभगत के सबूत : सूत्र
12 मई 2018
सूत्र : यूपी उन्नाव की वो शर्मनाक घटना जिसने देश को शर्मशार कर दिया था । जब एक युवती ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का सनसनी खेज आरोप लगाया था । उस समय यूपी पुलिस ने कुलदीप सेंगर के मामले पर हाथ खड़े कर दिए थे यही नही डीजीपी ने हद ही कर दी थी जब प्रेस कॉफ्रेंस में बलात्कार के आरोपी कुलदीप सेंगर को माननीय विधायक जी कह कर संबोधित किया था तथा ये कहा कि हमारे पास कुलदीप सेंगर के खिलाफ कोई सबूत नही है इस लिए हम उन्हें गिरफ्तार नही कर सकते पुलिस की आरोपी पर इतनी मेहरबानी देख कर पीड़ित पक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी सीबीआई ने अपनी जाँच में कुल्दीप सेंगर पर लगे आरोप सही पाए है तथा पीड़िता के पिता को पुलिस के साथ मिलकर झूठे केस में फ़साने के मामले में भी सीबीआई ने काफी सबूत जुटा लिए है उनमें से मुख्य सबूत है वो कॉल रिकार्ड्स जिनमे कुलदीप सेंगर और पुलिस के बीच बात हुई थी । ऐसा लगता है कि जल्द ही सीबीआई कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है अब सवाल यह है कि जब सीबीआई को सबूत मिल गए जिनके आधार पर कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया तो यूपी पुलिस को आरोपी विधायक के खिलाफ कोई सबूत क्यों नही मिले जिससे उसे गिरफ्तार किया जा सके । पुलिस की बात तो छोड़िए सूबे की योगी सरकार ने अभी तक कुलदीप सेंगर की सदस्यता रद्द नही की वो अभी भी बीजेपी का विधायक है । लेकिन जल्द ही सीबीआई दूध का दूध और पानी प् पानी कर देगी । हालांकि सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में अभी कुछ नही कहा है ये सभी अनुमानित खबर है ।
Comments
Post a Comment