कैराना उपचुनाव : सर्वजन समता पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार कश्यप को मिला भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी का समर्थन
दोनों पार्टियों के पदाधिकारी मध्य में सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार पं के बी स्वामी समर्थन पत्र देते हुए । |
12 मई 2018
यूपी शामली कैराना उपचुनाव : "सर्वजन समता पार्टी " के उम्मीदवार संजीव कुमार कश्यप को एक अन्य पार्टी ने समर्थन दिया है । इस पार्टी का नाम है "भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी " दोनों पार्टियों का गठबंधन इस ओर इशारा कर रह है कि अलग अलग पार्टियों में बिखरे कश्यप समाज के नेता एक झंडे के नीचे मिल कर चुनाव लड़ने का मूड बना चुके है । क्यों की अक्सर देखा गया है कि कश्यप समाज हो या कोई अन्य समकक्ष समाज हो इन्हें केवल पार्टी में छोटा मोटा पद दे कर संतुष्ट कर दिया जाता है । लेकिन सत्ता के गलियारों तक बहुत कम लोग ही पहुँच पाते है । और जो पहुँच भी जाते है । उनको पार्टी के आलाकमान से इज़ाज़त मिलने पर ही कोई कदम उठाना पड़ता है यानि स्वछंद कार्य करने की कोई स्वतंत्रता नही मिलती । इसी समस्या को देखते हुए कश्यप समाज अन्य समकक्ष समाजो को लेकर आज एक झंडे के नीचे लामबंद होता दिखाई दे रहा है कश्यप समाज की एकता कैराना सीट पर अन्य प्रतिद्वंदी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है । "भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी" ने "सर्वजन समता पार्टी" को अपना समर्थन देने की घोषणा पार्टी कार्यालय से राष्ट्रीय सलाहकार के बी स्वामी को समर्थन पत्र दे कर की इस मौके पर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
यूपी शामली कैराना उपचुनाव : "सर्वजन समता पार्टी " के उम्मीदवार संजीव कुमार कश्यप को एक अन्य पार्टी ने समर्थन दिया है । इस पार्टी का नाम है "भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी " दोनों पार्टियों का गठबंधन इस ओर इशारा कर रह है कि अलग अलग पार्टियों में बिखरे कश्यप समाज के नेता एक झंडे के नीचे मिल कर चुनाव लड़ने का मूड बना चुके है । क्यों की अक्सर देखा गया है कि कश्यप समाज हो या कोई अन्य समकक्ष समाज हो इन्हें केवल पार्टी में छोटा मोटा पद दे कर संतुष्ट कर दिया जाता है । लेकिन सत्ता के गलियारों तक बहुत कम लोग ही पहुँच पाते है । और जो पहुँच भी जाते है । उनको पार्टी के आलाकमान से इज़ाज़त मिलने पर ही कोई कदम उठाना पड़ता है यानि स्वछंद कार्य करने की कोई स्वतंत्रता नही मिलती । इसी समस्या को देखते हुए कश्यप समाज अन्य समकक्ष समाजो को लेकर आज एक झंडे के नीचे लामबंद होता दिखाई दे रहा है कश्यप समाज की एकता कैराना सीट पर अन्य प्रतिद्वंदी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है । "भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी" ने "सर्वजन समता पार्टी" को अपना समर्थन देने की घोषणा पार्टी कार्यालय से राष्ट्रीय सलाहकार के बी स्वामी को समर्थन पत्र दे कर की इस मौके पर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment