फर्रुखबाद: एसपी ऑफिस में सजी शायरी की महफ़िल , एक तरफ हो रहा था हेड कांस्टेबल का पोस्टमार्टम दूसरी तरफ कवी को दिया जा रहा था सम्मान
26 मई 2018
यूपी फर्रुखबाद : सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के फर्रुखबाद जिले के पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह के कार्यालय में शेरो शायरी का दौर चला यहाँ मशहूर कवी इदरीश निज़ामी ने अपने शेरो शायरी से सभी का मन मोह लिया तथा उनकी शेरो शायरी से खुश हो कर पुलिस अधीक्षक महोदय ने इदरीश निज़ामी को सरकारी दफ्तर मे ध्वजवाहक प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित भी किया लेकिन इस खबर ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है एक पुलिस अधीक्षक जो की कानून व्यवस्था के इतने बड़े पद पर बैठा है जिसके ऊपर पूरे जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है पीड़ितों की जन सुनवाई के लिए बने इस ऑफिस में शेरोशायरी की महफ़िल सजाना कितना सही है एक तरफ पीड़ित इन्साफ की आस में बैठे है और दूसरी तरफ शायरी की महफ़िल सजाना कितना न्यायोचित है प्राप्त जनकारी के मुताबिक जिस समय ये महफ़िल चल रही थी उसी समय कम्पिल थाने में फांसी लगाने वाले एक हेडकांस्टेबल का पोस्टमार्टम चल रहा था क्या ऐसे मौके पर शेरोशायरी का आयोजन करना सही था पुलिस डिपार्टमेंट के इतने बड़े अधिकारी की इस नई पहल से विभाग के अन्य अधिकारियो पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये सभी सवाल अत्यंत महत्वपूर्ण है लेकिन इनका जवाब तो किसी के पास नही है
Comments
Post a Comment