पकिस्तान के गृह मंत्री पर फायरिंग , घायल मंत्री अस्पताल में भर्ती
06 मई 2018
सूत्र:- प्राप्त जानकारी के अनुसार पकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इक़बाल पर जानलेवा हमला हुआ है । उनपर गोली चलाई गई लेकिन खुश किस्मती से गोली उनकी बाह पर लगी उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है । पाकिस्तान के अधिकारियो ने मीडिया को इसकी जानकारी दी । उन्हों ने बताया कि । पाकिस्तान के गृह मंत्री पर यह हमला उनकी जान लेने के लिए किया गया है जिसमे वो बाल बाल बच गए । जानकारी के अनुसार गृह मंत्री पर यह हमला पंजाब प्रांत के नारोवाल कसबे में मीटिंग के दौरान हुआ जहाँ एक बन्दूक धारी ने उनपर फायर कर दिया । गोली चलाने वाले को हिरासत में ले लिया गया है हमले के कारण का अभी पता नही चल पाया है जाँच जारी है ।
Comments
Post a Comment