कैराना व् नूरपुर उप चुनाव में बीजेपी की करारी हार , सपा की धमाकेदार जीत , कशी में जश्न का जुलूस बजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी
31 मई 2018
यूपी कैराना उप चुनाव / प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार उत्तरप्रदेश के नूरपुर व् कैराना उपचुनाव में मोदी व् योगी का जादू नही चला है प्राप्त सूचना के अनुसार यहाँ बीजेपी की करारी हार हुई है आप को बता दें कि इस सीटो पर सपा के उम्मीदवारो की धमाकेदार जीत हुई है इसी जीत के जश्न में आज सपाई डूबे है आज कशी में जीत का जश्न मनाया जा रहा है यहाँ जम कर आतिशबाजी हुई व् ढोल नगाड़े बजे इस दौरान पुलिस द्वारा बिना इज़ाज़त जुलूस निकालना मना था लेकिन इसके बाबजूद भी कशी में जुलूस निकाला गया जुलूस के साथ सपाइयों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाये कशी के साथ गाज़ियाबाद , सहारनपुर , गोरखपुर , तथा लखनऊ में भी सपाइयों ने जम कर जीत का जश्न मनाया मेरठ में आरएलडी के साथ मिल कर सपाइयों ने जश्न मनाया गया ये जश्न जीत का कम लग रहा था बल्कि बीजेपी की हार का ज्यादा लग रहा था जिस तरह बीजेपी के विरोध में विपक्ष एक जुट था उससे तो यही लग रहा है कि इस जीत में सपा ही नही बल्कि बाकी मोदी विरोधी भी जश्न मना रहे होंगे चाहे भले ही उनका उम्मीदवार हार गया हो आप को बता दें कि इस चुनाव में विपक्ष का एक ही मक़सद था और वो था बीजेपी को हराना जीत चाहे किसी की भी हो लेकिन बीजेपी की हार होनी चाहिए इसी लिए विपक्ष को लग रहा है कि मोदी विरोधी नीति में वो कामयाब रहे है मुख्यतः यही कारण नज़र आ रहा है जश्न का आप को बता दें कि ये चुनावी समीकरण उत्तरप्रदेश में आने वाले समय में योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते है
Comments
Post a Comment