सैतीस रूपए के पेट्रोल पर चालीस रूपए टैक्स वसूल रही सरकार , लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल के दाम
24 मई 2018
नई दिल्ली : एक तरफ पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है वही दूसरी तरफ पेट्रोल के दामो में आग लगी हुई है लगातार ग्यारहवे दिन भी तीस पैसे बढे है पेट्रोल के दाम आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.47 रूपए है
कोलकाता में 80.12 रूपए है
मुम्बई में 84.99 रूपए है तथा
चेन्नई में 80.11 रूपए लीटर है
आप को बता दें कि भारत में बिकने वाले एक लीटर पेट्रोल का असल मूल्य सैतीस रुपये है लेकिन सरकार इस पर चालीस रूपए का टेक्स वसूल रही है जो की पेट्रोल की असल कीमत से भी अधिक है । तथा ये सारा बोझ जनता की जेब पर पड़ रहा है जब से बीजेपी की सरकार ने इस देश की सत्ता संभाली है मोदी सरकार के एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसलों से जनता को काफी परेशनियो का सामना करना पड़ा है अब पेट्रोल व् डीजल के बढे दामो ने जनता का बजट बिगाड़ कर रख दिया है विपक्ष पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कहता रहा है तथा बीजेपी के वित्त मंत्री ने भी इस बात पर विचार करने को कहा था लेकिन वो सब हवा हवाई बातें ही लग रही है पेट्रोल को लेकर सरकार की कोई नीति स्पष्ट नही हो रही है इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार पेट्रोल से आने वाले राजस्व को कभी खोना नही चाहेगी लेकिन जनता की परेशानियों का ध्यान रखना भी सरकार का ही काम है
Comments
Post a Comment