यूपी बोर्ड की घपलेबाजी , फर्रुखाबाद में बिना परीक्षा दिए ही भारी संख्या में पास हुए छात्र
07 मई 2018
सूत्र: यूपी फर्रुखाबाद से चौकाने वाली खबर सामने आयी है । यहाँ बिना परीक्षा दिए ही 2800 से अधिक बच्चे पास हुए है । इन पास हुए बच्चों में वो 10वीं तथा 12वी के छात्र है जिन्होंने परीक्षा छोड़ दी थी और परीक्षा में अनुपस्थित रहे इन छात्रों को यूपी बोर्ड ने परीक्षा में पास कर दिया है । ये घटना किसी बड़े घपले की तरफ इशारा कर रही है । आखिर परीक्षा में अनुपस्थित बच्चे कैसे पास हो गए । ये घटना सूबे की योगी सरकार के लिए भी ये चिंता का विषय है । क्यों की बेहतर क़ानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था के दावे करके ही योगी सरकार सत्ता में आयी । लेकिन इस घटना ने शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया है । इस घटना पर मंत्री धर्म पाल सिंह ने दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही सम्बंधित अधिकारी भी कार्यवाही की बात कह रहे है
Comments
Post a Comment