मौसम विभाग ने दी चेतावनी, उत्तर भारत में तेज आंधी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
06 मई 2018
सूत्र: मौसम विभाग ने उत्तरभारत में मौसम के बदले हुए मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र व् मैदानी क्षेत्रो में भारी आंधी बारिश के साथ ओला वृष्टि की सम्भावना जताई है । मौसम विभाग ने अगले 60 घंटो को लेकर ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने 2 दिन स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है । मौसम विभाग के अनुसार इस समय भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज आंधी तूफान का माहौल बना हुआ है । गौरतलब है कि पिछले दिनों देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में तेज आंधी तूफान में काफी नुकसान हुआ था । राजस्थान में भी तूफानी आंधी ने भयंकर तबाही मचाई थी इन सभी बातों जो ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार हर खतरे से निपटने के लिए पहले से अलर्ट है । जिससे कि इस प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके ।
Comments
Post a Comment