बीजेपी नेता के घर से पकडे गए करीब दस हज़ार फ़र्ज़ी वोटर कार्ड , नार्थ बंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर का मामला
09 मई 2018
कर्नाटक चुनाव में राजनीती गर्म है । यहाँ सत्ता का सुख भोगने के लिए साम दाम दंड भेद की नीतियां अपनाने से भी गुरेज नही है । नीतियां अगर समाज की भलाई के लिए हो तो समझ में भी आता है लेकिन झूठ और फरेब की राजनीती से किसी का कोई भला नही होने वाला । प्राप्त सुचना के अनुसार नॉर्थ बैंगलुरु के राज राजराजेश्वरी नगर के एक किराये के मकान से भारी संख्या में फर्जी वोटरकार्ड बरामद किये गए है । चुनाव आयोग ने मामले के जाँच के आदेश दे दिए है जहाँ से वोटर कार्ड बरामद हुए है वह एक नेता मंजुला नंजामरी का मकान है उन्होंने अपने बेटे राकेश कुमार को किराये पर दे रखा था राकेश कुमार बीजेपी की टिकट से 2015 में बैंगलुरु नगर पालिका से चुनाव लड़ चुका है । सूचना के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस मकान से फर्जी वोटर कार्ड के साथ चुनाव की पावती की तरह दिखने वाले लगभग एक लाख चिट भी बरामद किये गए है । चुनाव अधिकारी ने इन चिट की जाँच का आदेश भी जारी किया है । इस घटना से प्रशाशन में हड़कंप मच गया है
Comments
Post a Comment