कैराना उपचुनाव : चुनाव आयोग ने सर्वजन समता पार्टी को दिया ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह, कार्यकर्ता कर रहे जोरशोर से प्रचार
15 मई 2018
शामली / कैराना उपचुनाव में राजनीती का पारा गर्म है । चुनाव आयोग ने इसे और भी गर्म बना दिया है प्राप्त सूचना के अनुसार चुनाव आयोग ने सर्वजन समता पार्टी के चुनाव चिन्ह को बदल दिया है चुनाव आयोग ने अब चुनाव चिन्ह (ऑटो रिक्शा ) दिया है । चुनाव आयोग के इस चुनाव चिन्ह के बदले जाने को सर्वजन समता पार्टी के कार्यकर्ता व् पदाधिकारी पक्षपात की दृष्टि से देख रहे है उनका कहना है कि चुनाव आयोग ये सब बीजेपी के इशारे पर कर रहा है लेकिन विरोधी चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो सर्वजन समता पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार कश्यप के इरादे बहुत बुलंद है पार्टी में वही जोश है । पार्टी के सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर लोगो से मुलाक़ात कर रहे है उन्हें भारी संख्या में जनता का समर्थन भी मिलता दिखाई दे रहा है नव निर्वाचित राष्ट्रिय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप की रणनीति विरोधियो को मैदान में चित करने की है वोटर साधने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है
Comments
Post a Comment