उन्नाव गैंगरेप केस : दो पुलिस अधिकारियों पर कसा सीबीआई का शिकंजा, हुए गिरफ्तार
17 मई 2018
उन्नाव गैंगरेप केस : सूत्रों के हवाले से प्राप्त सुचना के अनुसार बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस में अब एक नया मोड़ आया है खबर मिली है कि सीबीआई ने पुलिस के दो अधिकारियो को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के मुताबिक उन्नाव के माखी थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह भदौरिया , तत्कालीन एसओ और एसआई कामता प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है इन दोनों अधिकारियों पर रेप के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिलीभगत का आरोप है आप को बता दें कि पीड़िता के पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे उन्होंने कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर पर आरोप लगाए थे उन्होंने आरोप में कहा था कि अतुल सेंगर अपने अन्य समर्थकों के साथ उनके घर आया और उनसे मारपीट की पीड़िता के पिता इस घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने कुलदीप सेंगर व् अतुल सेंगर पर कार्यवाही करने के बजाय उलटा रेप पीड़िता के पिता को ही झूठे आरोप लगा कर हिरासत में ले लिया पुलिस ने उनपर 323,504,506 आईपीसी की धारा में मुकद्दमा लिखकर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया हिरासत में लेने के बाद उनकी जम कर पिटाई की गई जब उनकी हालत खराब हो गई तो पुलिस ने पीड़ित के पिता को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ कुछ घंटों बाद उनकी मृत्यु हो गई जानकारी के मुताबिक उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके शरीर की हड्डियां 14 जगह से टूटी थी इसके कारण उनके शरीर में सेप्टिक फ़ैल गया इसलिए उनकी मौत हो गई । बाद में मीडिया में खबर आने के बाद जब उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस पर दवाब बना तो कुलदीप सिंह सेंगर की जाँच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई पीड़िता की मांग और मीडिया में दवाब में इस केस की जाँच सीबीआई को सौंपी गई जिसमें सीबीआई ने शुरूआती जाँच में कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी पाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया सूत्रों की माने तो सीबीआई के पास सेंगर और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड भी है जो की जाँच का अहम् हिस्सा है
Comments
Post a Comment