यूपी: शामली कैराना उपचुनाव में पुलिस बल व् अर्धसैनिक बल तैनात , हथियार धारकों के हथियार किये गए जमा
24 मई 2018
यूपी शामली: कैराना उपचुनाव का मतदान आगामी 28 मई को होना है इस चुनाव में सुरक्षा को लेकर प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट पर है यहाँ भारी संख्या में पुलिस बल व् अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है कैराना के एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर पुलिस बल व् अर्धसैनिक बल फ्लैगमार्च कर रहे है यही नही चुनाव के मद्देनजर लगभग 5400 लोगो के विरुद्ध मुचलका पाबंद किया गया है तथा लगभग 3400 लाइसेंस धारक लोगो के शस्त्र जमा करा लिए गए है कैराना चुनाव को लेकर प्रशाशन किसी भी प्रकार की ढील नही बरतना चाहता है प्रशाशन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है यहाँ बड़ी बड़ी दिग्गज पार्टियों के नेता चुनाव मैदान में है सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी को जिताना चाहती है हमने देखा है कि अक्सर चुनावो में हिंसा जैसी घटनाओं की ख़बरें आती रहती है इसी लिहाज से प्रशाशन किसी तरह का भी रिस्क लेने के मूड में दिखाई नही दे रहा है इसी लिहाज से इतनी संख्या में जवानों का वहां होना महत्वपूर्ण हो जाता है ।
Comments
Post a Comment