कर्नाटक चुनाव : VVPAT में खराबी की खबर , चुनाव आयोग ने एक सीट का रोका नतीजा
16 मई 2018
कर्नाटक चुनाव : प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक की हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर चुनाव आयोग ने VVPATमें खराबी की शिकायत मिलने के बाद यहां के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार की सीट पर चुनाव के नतीजे रोक दिए है चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी की VVPAT मशीन से बिना प्रिंट की पर्ची निकल रही थी इन पर कुछ लिखा नही जा रहा था । जगदीश शेट्टार इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके है । यह सीट शेट्टार की परंपरागत सीट मानी जाती है चुनाव आयोग का कहना है कि VVPAT में बहुत छोटी सी खराबी है जो जल्द ही ठीक कर ली जायेगी मंगलवार को कर्नाटक चुनाव की मतगणना थी
Comments
Post a Comment