यूपी मुझफ्फरनगर: मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सर्वजन समता पार्टी (ससपा) ने किया 22 जून को धरना देने का एलान
18 जून 2018
यूपी मुझफ्फरनगर: सार्वजन समता पार्टी (ससपा) ने किया धरना देने का एलान खबर के अनुसार ससपा ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने 22 जून सुबह 10 बजे सभी को उपस्थित रहने का आवाहन किया है आज मृतक मुकेश कश्यप के गांव नगवा अटाली में शोक सभा रक्खी गई इस शोक सभा में सर्व सम्मति से ये एलान किया गया कि ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप की अध्यक्षता में न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा कश्यप समाज की मांग है कि मुझफ्फरनगर में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में मामले की हाई लेवल जांच की जाये तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये आपको बता दें कि हुआ क्या था
उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटाली की इस घटना ने कश्यप समाज को हिला कर रख दिया आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले मुकेश कश्यप का शव पेड़ से लटका मिला था इसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगाई लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता कर पल्ला झाड़ रही है लेकिन मृतक मुकेश की पत्नी ने इस घटना को लेकर मीडिया के सामने अपनी फरियाद सुनाई मुकेश कश्यप की पत्नी इस घटना को सोची समझी साजिश के तहत हत्या का मामला मान रही है मुकेश कश्यप की पत्नी द्वारा मीडिया के सामने खुलासा करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जानकारी के अनुसार ये क्षेत्र बीजेपी विधायक और मंत्री संगीत सोम का है लेकिन कोई इस पीड़ित परिवार की मदद को आगे नही आया वही ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है
यूपी मुझफ्फरनगर: सार्वजन समता पार्टी (ससपा) ने किया धरना देने का एलान खबर के अनुसार ससपा ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने 22 जून सुबह 10 बजे सभी को उपस्थित रहने का आवाहन किया है आज मृतक मुकेश कश्यप के गांव नगवा अटाली में शोक सभा रक्खी गई इस शोक सभा में सर्व सम्मति से ये एलान किया गया कि ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप की अध्यक्षता में न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा कश्यप समाज की मांग है कि मुझफ्फरनगर में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में मामले की हाई लेवल जांच की जाये तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये आपको बता दें कि हुआ क्या था
उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटाली की इस घटना ने कश्यप समाज को हिला कर रख दिया आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले मुकेश कश्यप का शव पेड़ से लटका मिला था इसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगाई लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता कर पल्ला झाड़ रही है लेकिन मृतक मुकेश की पत्नी ने इस घटना को लेकर मीडिया के सामने अपनी फरियाद सुनाई मुकेश कश्यप की पत्नी इस घटना को सोची समझी साजिश के तहत हत्या का मामला मान रही है मुकेश कश्यप की पत्नी द्वारा मीडिया के सामने खुलासा करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जानकारी के अनुसार ये क्षेत्र बीजेपी विधायक और मंत्री संगीत सोम का है लेकिन कोई इस पीड़ित परिवार की मदद को आगे नही आया वही ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है
Comments
Post a Comment