यूपी लखनऊ: सीएम योगी के मुख्य सचिव हटाये गए , व्यापारी से 25 लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप
08 जून 2018
यूपी लखनऊ : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को राज्यपाल की चिट्ठी मिली थी की मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल पर रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे है ये पत्र मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है तथा मामले की जांच के आदेश दे दिए है जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव शशि प्रकाश पर एक व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने 25 लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है अभिषेक गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल पंप की सड़क चौड़ी करने के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव ने 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है लेकिन इस मामले में कुछ और बातें निकल कर सामने आ रही है कहा जा रहा है कि व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने पेट्रोलपंप की सड़क चौड़ी करने के लिए मुख्य सचिव शशि प्रकाश के पास काफी सिफारिश भेजी लेकिन उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया जिसके बाद व्यापारी ने शशि प्रकाश पर झूठे आरोप लगा दिए
लेकिन इस मामले में बीजेपी नेता आईपी सिंह ने ट्वीट किया है उनके इस ट्वीट से ममला और भी गरमा गया है इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि शशि प्रकाश पर भ्र्ष्टाचार के आरोप पहलीबार नही लग रहे है इससे पहले भी उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है उन्होंने मायावती के कार्यकाल में किये गए कारनामो को उजागर किया
Comments
Post a Comment