यूपी: अखिलेश यादव ने किया 5 सदस्सीय जाँच कमेटी का गठन , कानपुर के हैलट अस्पताल में ऐसी खराब होने से हुई मौतों की जाँच होगी
09 जून 2018
यूपी : कानपुर के हैलट अस्पताल में आईसीयू के ऐसी खराब होने से हुई पांच मौतों की जांच करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक 5 सदस्सीय कमेटी का गठन किया है ये कमेटी आज कानपुर अस्पताल पहुँच कर मामले की जाँच करेगी इस जाँच कमेटी के सदस्यों के नाम है
डा0 राजपाल कश्यप एमएलसी
अमिताभ बाजपेई विधायक
इरफ़ान सोलंकी विधायक
मोहम्मद मुईन कानपुर नगर अध्यक्ष
राघवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष
पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के जाँच अधिकारियो ने अस्पताल प्रशाशन को क्लीन चिट दे दी थी अस्पताल में होने वाली 5 मौतों पर जाँच अधिकारियो का कहना था कि ये मौतें गंभीर बीमारी के कारण हुई है न की ऐसी खराब होने से हुई है देश भर का मीडिया अस्पताल पर नज़र बनाये हुए है
आपको बता दें कि इस अस्पताल में डॉक्टर्स की असंवेदनहींता उस समय सामने आयी जब 5 मरीजो की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टर्स ने जन्म दिन की पार्टी मनाई मेडिये में खबर ने के बाद आनन फानन में 8 नए ऐसी मंगवाए गए लेकिन इस में भी ढुलमुल रवैय्या ही दिखाई दे रहा था मरीजो को ले जाने वाले स्टेचर पर ऐसी लाये जा रहे थे
Comments
Post a Comment