यूपी कानपुर: हंगामे के बाद हैलट हॉस्पिटल में 8 नए एसी लगवाए गए , आईसीयू में गर्मी से 5 मरीजो की हुई थी मौत
08 जून 2018
यूपी कानपुर : अस्पताल प्रशाशन की लापरवाही की ये शर्मशार कर देने वाली खबर कानपुर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज हैलेट हॉस्पिटल की है यहां बुधवार रात में आईसीयू के एसी खराब हो जाने के कारण 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हो गई हालाँकि अस्पताल प्रशाशन का कहना है कि मरीजो की मौत सामान्य थी इसमें ऐसी खराब होने की कोई वजह नही है लेकिन अस्पताल प्रशाशन अपनी लापरवाही को कितना भी छुपाने की कोशिश करे लेकिन सच सामने आ ही जाता है इस मामले पर प्रशाशनिक स्तर की चार सदस्सीय जांच कमेटी का गठन किया गया है जो 5 मरीजो की मौत का कारण स्पष्ट करेंगी और इसके लिए इस कमेटी को कल सुबह तक का समय दिया गया है हम सभी जानते है कि आईसीयू में गंभीर मरीजो को रक्खा जाता है ऐसे में इतनी भयंकर गर्मी में आईसीयू के ऐसी खराब होना कितना सही है चलो मान लेते है कि ऐसी खराब होना लापरवाही नही है मशीन है कभी भी खराब हो सकती है लेकिन इस मामले को गंभीर से न लेना और जल्दी ही ऐसी ठीक न करवाना अवश्य ही बड़ी लापरवाही है इस मामले में जब मीडिया में हंगामा हुआ तब अस्पताल प्रशाशन की नींद टूटी और आज अस्पताल में 8 नए ऐसी लगाये गए है लेकिन अगर ये काम समय रहते हो जाता तो इतना हंगामा न होता तथा उन पांच मरीजो की जान भी बचाई जा सकती थी ।
Comments
Post a Comment