हरदोई:- उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज आएंगे सीएम , बाथरूम की टाइल्स तक को किया गया भगवा

02/06/2018
यूपी हरदोई :- प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 2 जून यानि शनिवार को हरदोई के दौरे पर हैं। योगी के आने पर जिला प्रशासन जोर शोर से दिन-रात तैयारियों में जुटा है। बता दें कि योगी करीब 8 घंटे जैसा लम्बा वक्त हरदोई में बिताएंगे। ऐसे में कोई कमी ना रह जाए इसलिए प्रशासन के अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।

*बाथरूम की टाइल्स तक को किया भगवा*
सबसे खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थल को प्रशासन भगवामय में करने में जुटा है।पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पसंद और नापसंद का भी विशेष ख़्याल रखा गया है। हालांकि मुख्यमंत्री वीआईपी तड़क भड़क से जरूर दूर है, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर गर्मी को देखते हुए एसी का इंतजाम किया गया है। वहीं प्रशासन ने टॉयलेट तक के सफ़ेद टाईल्स उखड़वाकर उनको भी भगवा करवा दिया है। 

*सीएम योगी के आने का समय*
सरकारी कामकाज की समीक्षा और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए यह मुख्यमंत्री का हरदोई जिले का पहला सरकारी दौरा है। हालांकि इससे पूर्व वो चुनावी सभाओं और नगरपालिका चुनाव के दौरान भी यहां आ चुके है। बता दें कि सीएम योगी का लखनऊ से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर हरदोई पहुंचने और शाम 5 बजकर 50 मिनट पर वापस जाने का कार्यक्रम है।

*यह है पूरा कार्यक्रम*
यहां पहुंचकर सीएम रसखान प्रेक्षागृह में प्रदर्शनी लोकार्पण और लाभार्थी प्रमाण पत्र तथा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह अवध क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के भाजपा विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद हरदोई जिले के भाजपा विधायक और भाजपा कोर समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे।

*तैयारियां जोरों पर*
इसके बाद इसी प्रेक्षागृह में प्रबुद्धजनों की बैठक में लोगों से संवाद करेंगे। बाद में कुछ देर डाक बंगले में रहने के उपरान्त वह गेहूं क्रय केंद्र वा विकास कार्य और किसी गांव का भी निरीक्षण करेंगे। उसके बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी के आगमन की सूचना मिलने के बाद अधिकारी और भाजपा नेता तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। जिला प्रशासन ने रसखान प्रेक्षागृह को सजाना और संवारना शुरू कर दिया है।

                                     (शैलेंद्र शर्मा हरदोई)

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील