बिहार मोतिहारी : सारेआम आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद आरोपी फरार ,मामला दर्ज
20 जून 2018
बिहार: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मोतीहारी से थाना क्षेत्र के मठबनवारी के पास आरटीआई कार्यकरता राजेंद्र सिंह की गोलीमार के हत्या कर दी गई आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने कई बड़े मामलो को उजागर किया था तथा कई मामलो की पैरवी अदालत में कर रहे थे जानकारी के अनुसार घटना के समय राजेंद्र सिंह मंगलवार दिन में लगभग12 बजे मोतिहारी न्यायलय से किसी केस की पैरवी करके अपने गांव संग्रामपुर के अंतर्गत राजापुर वापस लौट रहे थे वो बाइक पर सवार थे तभी अचानक उनका पीछा कर रहे कुछ बाइक सवार बदमाशो ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमे उनकी मौत हो गई इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच की तथा पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है अभी तक बदमाशो का कोई सुराग नही मिल सका है पुलिस की जाँच में घटना स्थल पर पिस्टल की एक लोड मैगज़ीन मिली है तथा राजेंद्र सिंह की जेब से दो मोबाइल भी प्राप्त हुए है पुलिस इस घटना की हर एंगल से जाँच कर रही है राजेंद्र सिंह एक निर्भीक आरटीआई कार्यकर्ता थे इसलिए उनके दुश्मनों की कोई कमी नही थी कहा जा रहा है कि उनके भाई से भी जमीन के विवाद को लेकर उनका झगड़ा रहता था
Comments
Post a Comment