जम्मू कश्मीर: पकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक और जवान शहीद
13 जून 2018
यूपी एटा : पकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक और एटा का वीर सपूत शहीद हो गया है शहीद जवान रजनीश एटा के जैथरा क्षेत्र के सादियापुर गांव के रहने वाले थे ये बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे कहा जा रहा है कि पेट्रोलिग के दौरान उनपर पीछे से हमला किया गया जिसमें वो शाहीद हो गए इस घटना से उनके पैतृक गांव सादियापुर की जनता में रोष व्याप्त है सभी धोखेबाज़ पकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है शहीद जवान का कल अपने पैतृक गांव सादियापुर में अंतिम संस्कार किया जायेगा शहीद राजनीश कुमार अपने पीछे माँ ,बाप , दो भाई बहन , पत्नी अल्का व् एक 3 वर्ष का बेटा है जो अब दुखो के सागर में है शहीद रजनीश कुमार की बहन की शादी 2 महीने के बाद होने वाली थी रजनीश की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर में हमारे जवान लगातार शहीद होते जा रहे है इस मामले में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना होगा पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरुरत है आखिर हम कब तक अपने जवानों को खोते रहेंगे
यूपी एटा : पकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक और एटा का वीर सपूत शहीद हो गया है शहीद जवान रजनीश एटा के जैथरा क्षेत्र के सादियापुर गांव के रहने वाले थे ये बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे कहा जा रहा है कि पेट्रोलिग के दौरान उनपर पीछे से हमला किया गया जिसमें वो शाहीद हो गए इस घटना से उनके पैतृक गांव सादियापुर की जनता में रोष व्याप्त है सभी धोखेबाज़ पकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है शहीद जवान का कल अपने पैतृक गांव सादियापुर में अंतिम संस्कार किया जायेगा शहीद राजनीश कुमार अपने पीछे माँ ,बाप , दो भाई बहन , पत्नी अल्का व् एक 3 वर्ष का बेटा है जो अब दुखो के सागर में है शहीद रजनीश कुमार की बहन की शादी 2 महीने के बाद होने वाली थी रजनीश की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर में हमारे जवान लगातार शहीद होते जा रहे है इस मामले में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना होगा पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरुरत है आखिर हम कब तक अपने जवानों को खोते रहेंगे
Comments
Post a Comment