मुझफ्फरनगर: सरकारी हैण्डपम्प से पानी लेने पर दलित महिला व् उसकी बेटी को दबंगों के पीटा , बेटी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप
27 जून 2018
मुझफ्फरनगर: खबर के अनुसार ये उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोकर हेड़ी कस्बे की घटना है इस घटना को देख कर पता चलता है कि हमारे देश में आज भी कुछ लोगो में जातिवाद की रूढ़िवादी सोच किस हद तक विद्यमान है एक तरफ जहाँ हमारा देश वैज्ञानिक और शैक्षिक स्तर पर आगे बढ़ रहा है वही कुछ लोग रूढ़िवादी तथा कट्टर जातिवाद की मानसिकता से निकलना नही चाहते है इस घटना में यही देखने को मिल रहा है भोकर हेड़ी कस्बे में कुछ दबंगों ने दलित महिला को सरकारी हैंडपंप से पानी लेने से मना कर दिया महिला ने इस विषय पर जब दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने उस महिला व् उसकी बेटी के साथ मारपीट की यही नही महिला ने दबंगों पर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में आरोपी दबंगों के शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का आश्वाशन दिया है
Comments
Post a Comment