दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश , दिन में हुई रात छाये आफत के बादल
09 जून 2018
दिल्ली : राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई है शनिवार को शाम पांच बजे ही रात जैसा अँधेरा हो गया है मौसम विभाग लगातार तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश का अलर्ट जारी करता आ रहा है देश के उत्तरी पूर्वी भाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है जिससे तेज आंधी तूफ़ान आने की आगे भी आशंका बनी रहेगी मैसम की इस करवट से दिल्ली वासियो को गर्मी से राहत तो मिली है मौसम सुहाना हो गया है लेकिन अगर ये तूफानी हवाएं अपनी हद में रहे तभी इस सुहाने मौसम का मजा है लेकिन तेज आंधी तूफ़ान ने पिछले दिनों भारत के कई राज्यो में आफत का कहर ढाया है इसमें कई लोगो की मौत हो चुकी है तथा करोडो का नुक्सान हो चुका है गर्मी के मौसम में बारिश का अपना ही मज़ा होता है लेकिन सावधान रहें सुरक्षित रहे
Comments
Post a Comment