यूपी हरदोई : ट्रक-बस की टक्कर , भीषण हादसे में तीन की मौत 20 घायल , घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

11 जून 2018
यूपी हरदोई : ट्रक-बस भिड़ंत में चालक समेत तीन लोगों की मौत एवं 20 लोग घायल हो गए है जानकारी के अनुसार ये भीषण हादसा उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई में हुआ है
हरपालपुर (हरदोई) कटरा बिल्हौर हाईवे पर नीलम नदी के पुल पर ट्रक व यात्री बस की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर से बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से करीब 8 लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर सोमवार को करीब 3 बजे लमकन नीलम नदी के पुल पर हरदोई से हरपालपुर आ रही एक प्राइवेट मिनी बस की पंजाब से कोलकाता माल भरकर जा रहे हैं ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गये। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जनकपुरवा  निवासी बस चालक दारा 40 पुत्र रामपाल तथा लोनार थाना क्षेत्र के सोनेपुर गांव निवासी रामभजन (60)पुत्र नंगे एवं  अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी अलाउद्दीन की 48 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई है। तथा हादसे में घायल  पूजा 50 पत्नी विद्याराम निवासी करता, रामबरन निवासी आदमपुर थाना सांडी, रामप्रकाश पुत्र कन्हैयालाल, अन्नू 40 पत्नी राजाराम निवासी सेमरिया, किरण 35 पत्नी गुड्डू, सरला 40 पत्नी राम प्रसाद निवासी करता, बेबी पत्नी बालकराम निवासी ढ़िगासर ,संध्या 12 पुत्री बालकराम, मुनेश्वर(60) पुत्र भगवान दयाल निवासी चाऊपुर, रिया ,मीनाक्षी पुत्री धनपाल रीना 38 पत्नी धनपाल निवासी लमकन, बेटा गोकुल थाना क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी जगतपाल 48 पुत्र प्यारे बाबूराम 50 पुत्र भोला नाथ निवासी भुसेहरा, अवधेश 40 पुत्र पुत्तू  निवासी बरान थाना अरवल , खुशीराम 35 पुत्र रामसहाय निवासी अन्ना पुत्तू  70 पुत्र रूकुमलाल निवासी गदनापुर के अलावा ट्रक चालक गुलाबचंद 30 पुत्र छोटू निवासी जनपद गिरडी झारखंड समेत 22 लोगों को एंबुलेंस से आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अन्नू, बेबी, संध्या, गुलाबचंद, पूजा, रामबरन समेत आठ लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। एक 50 वर्षीय महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से बेहोश हो गई है। उसके साथ एक 2 वर्ष का बच्चा भी था। लेकिन उसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका। जिसे भी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। तथा उसके बच्चे को स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस ने कुंदनपुरवा निवासी नरेंद्र को सौंप दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
                    रिपोर्ट : (शैलेंद्र शर्मा हरदोई)





Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण