यूपी गाज़ियाबाद: मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज ने भरी हुंकार , घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
21 जून 2018
यूपी गाज़ियाबाद : मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत अटाली में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज ने भरी हुंकार
आज गुरूवार 21 जून को सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदेश कुमार के नेतृत्व मे सर्वजन समता पार्टी के उच्च पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं ने मुकेश कश्यप हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज अपना ज्ञापन दिया आपको बता दें कि मुकेश कश्यप की पत्नी ने मीडिया के सामने रो रो कर अपनी आप बीती सुनाई मृतक मुकेश कश्यप की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर नगर की बुढाना तहसील के ग्राम अटाली के कुछ रसूखदार दबंगों ने मुकेश कश्यप की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा इस घटना का विरोध करने पर दबंगों ने मुकेश कश्यप को मार कर आम के पेड से लटका दिया था आरोप है कि जातिपक्ष लेते हुए थानाभवन व् सरधना विधानसभा के विधायक ने अपने पद और रसूको का प्रयोग कर इस अक्षम्य घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया है तथा यही नही उन्ही के इशारे पर हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने मे क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है जिसका सर्वजन समता पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है पीड़ित को न्याय और राहत देने की मांग करते हुये सर्वजन समता पार्टी 22 तारिक को जिला कलेक्ट्रेट मुज्जफर नगर का घेराव भी करेगी इस मौके पर मुख्य रूप से प॰ के बी स्वामी, उमेश कुमार कश्यप, शान मोहम्मद कमल थारू आदि मौजूद रहे ।
यूपी गाज़ियाबाद : मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत अटाली में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज ने भरी हुंकार
आज गुरूवार 21 जून को सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदेश कुमार के नेतृत्व मे सर्वजन समता पार्टी के उच्च पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं ने मुकेश कश्यप हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज अपना ज्ञापन दिया आपको बता दें कि मुकेश कश्यप की पत्नी ने मीडिया के सामने रो रो कर अपनी आप बीती सुनाई मृतक मुकेश कश्यप की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर नगर की बुढाना तहसील के ग्राम अटाली के कुछ रसूखदार दबंगों ने मुकेश कश्यप की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा इस घटना का विरोध करने पर दबंगों ने मुकेश कश्यप को मार कर आम के पेड से लटका दिया था आरोप है कि जातिपक्ष लेते हुए थानाभवन व् सरधना विधानसभा के विधायक ने अपने पद और रसूको का प्रयोग कर इस अक्षम्य घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया है तथा यही नही उन्ही के इशारे पर हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने मे क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है जिसका सर्वजन समता पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है पीड़ित को न्याय और राहत देने की मांग करते हुये सर्वजन समता पार्टी 22 तारिक को जिला कलेक्ट्रेट मुज्जफर नगर का घेराव भी करेगी इस मौके पर मुख्य रूप से प॰ के बी स्वामी, उमेश कुमार कश्यप, शान मोहम्मद कमल थारू आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment