राजस्थान: बीजेपी शाशित राजस्थान की इन तस्वीरों से खुली विकास के दावे की पोल , जगह जगह जल भराव तथा गंदगी में रहने को मजबूर है लोग
22 जून 2018
राजस्थान: सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि बीजेपी के विकास के दावे में कितना दम है ये तस्वीरें राजस्थान जिला बारां के गांव भवरगढ़ की है भवरगढ़ के 13 नंबर वार्ड की ये तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि विकास के नाम पर खुद अपनी पीठ थपथपाने वाली बीजेपी कितना विकास कर रही है राजस्थान में बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी इस गांव में लोग जलभराव तथा कीचड़ की गंदगी में जीने को मजबूर है स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने वाली बीजेपी क्या इसी तरह भारत को स्वच्छ बना पायेगी इस गांव में जल भराव के कारण जानलेवा मच्छरों व् अन्य बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है इस गांव में न पक्की नालियां है और न सही सलामत गलियां ऐसे में अगर थोड़ी सी भी बारिश हो गई तो क्या होगा होगा कीचड़ और जल भराव में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है
राजस्थान: सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि बीजेपी के विकास के दावे में कितना दम है ये तस्वीरें राजस्थान जिला बारां के गांव भवरगढ़ की है भवरगढ़ के 13 नंबर वार्ड की ये तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि विकास के नाम पर खुद अपनी पीठ थपथपाने वाली बीजेपी कितना विकास कर रही है राजस्थान में बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी इस गांव में लोग जलभराव तथा कीचड़ की गंदगी में जीने को मजबूर है स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने वाली बीजेपी क्या इसी तरह भारत को स्वच्छ बना पायेगी इस गांव में जल भराव के कारण जानलेवा मच्छरों व् अन्य बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है इस गांव में न पक्की नालियां है और न सही सलामत गलियां ऐसे में अगर थोड़ी सी भी बारिश हो गई तो क्या होगा होगा कीचड़ और जल भराव में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है
Comments
Post a Comment