यूपी मुझफ्फरनगर : जानिए मुकेश कश्यप हत्याकांड व् बलात्कार की पूरी कहानी आखिर क्या हुआ था उस रात, किसने की थी हत्या
21 जून 2018
यूपी मुझफ्फरनगर : बहुचर्चित मुकेश कश्यप हत्याकांड में मृतक मुकेश कश्यप की पत्नी ने 13/06/2018 को एसएसपी को शिकायत पत्र भेजा है इस शिकायत पत्र में मुकेश कश्यप की पत्नी ने अपने साथ हुई घटना की पूरी कहानी इस शिकायत पत्र में लिखी है इसी शिकायत पत्र के अनुसार आज हम आपको बताते है कि उस दिन आखिर हुआ क्या था
घटना की तारीख थी 07/06/2018 रात 12 बजे तथा घटना की जगह मुझफ्फर नगर की बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत आने वाला अटाली गांव यही वो गांव था जहाँ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया मुकेश कश्यप अपनी पत्नी व् बच्चों के साथ गांव के बाहर बने अपने मकान में निश्चिन्त सो रहे थे तभी अचानक 4 युवक तमंचा हाथ में लेकर मुकेश कश्यप के घर में घुस आये तथा मुकेश कश्यप की पत्नी की छाती पर तमंचा लगा कर चुप रहने की धमकी दी तथा बच्चों को मार देने की धमकी दी इसी बीच मुकेश कश्यप की आंख भी खुल गई बिजली की रोशनी में चारो आरोपी साफ़ दिखाई दे रहे थे इन आरोपियों के नाम थे
श्रवण कुमार पुत्र ओमवीर , अनित पुत्र सतवीर , अफसर पुत्र अन्तवीर, तथा इन सबके साथ था श्रवण कुमार का अज्ञात रिश्तेदार इस अज्ञात रिश्तेदार ने मुकेश कश्यप की पत्नी का मुह दबा कर उसकी चुटिया पकड़ कर उठा लिया तथा अन्य दो अनित कुमार व् अफसर ने मुकेश कश्यप के हाथ पैर पकड़ लिये तथा चारपाई पर लिटा दिया उसके बाद श्रवण कुमार ने मुकेश कश्यप के गले में आगे से स्टॉल (ओढ़नी) फसा कर फंदा डाल दिया तथा पीछे की ओर खींचा जिसके कारण दम घुटने से मुकेश कश्यप की मौत हो गई इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए चारो आरोपियों ने मुकेश कश्यप के शव को लेजा कर पास के गजेंद्र पंडित के खेत में आम के पेड़ पर गले में ओढ़नी का फंदा डाल कर लटका दिया इस दौरान मुकेश कश्यप के शव के दोनों घुटने जमीन पर लगे हुए थे इसके बाद इन सभी आरोपियों ने तमंचे की नोक पर मुकेश कश्यप की पत्नी से बारी बारी से बलात्कार किया उसके बाद मुकेश कश्यप की पत्नी को लेजा कर उसके घर में बंद कर दिया सुबह उसने पड़ोसियों से मदद मांगी तो एक पडोसी ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया सूचना पाते ही चौकी बायवाला से दारोगा आनंद कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे तथा पीड़िता मुकेश कश्यप की पत्नी से पूछताछ की जब पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो दारोगा आनंद कुमार ने पीड़िता पर दवाब बनाया की वो इन चारों आरोपियों को छोड़ कर किसी अन्य पर आरोप लगा दे लेकिन पीड़िता मुकेश कश्यप की पत्नी दारोगा की इस बात पर सहमत नही हुई तो दारोगा आनंद कुमार ने पीड़िता को लात और चांटे मारे तथा भद्दी भद्दी गालिया दी तथा उसे थाने से भगा दिया पीड़िता का मेडिकल भी नही कराया गया और न ही रिपोर्ट लिखी गई इस शिकायत पत्र को पढ़ने के बाद पता चलता है कि इस केस में पुलिस की भूमिका कही न कही संदेह के घेरे में है इस घटना में न्याय की मांग को लेकर आज सर्वजन समता पार्टी के पदाधिकारियों ने उपजिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा इसी क्रम में मुकेश कश्यप की हत्या तथा उसकी पत्नी के बलात्कार की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर कल 22 जून को सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप समाज के लोग मुझफ्फरनगर कलेक्ट्रेट के सामने धरना देंगे तथा मुकेश कश्यप के हत्यारों के लिए फाँसी की सजा की मांग करेंगे
Comments
Post a Comment