कालाढूंगी:आक्रामक हाथी ने दो लोगों को कुचला, इस हमले में शॉर्ट फिल्म कलाकर बालम सिंह मेहरा की मौत
28 जून 2018
कालाढूँगी: खबर के अनुसार बाजपुर हाइवे की एक दर्दनाक घटना सामने आयी है यहाँ एक गुस्सैल हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया ये घटना गुरूवार रात साढ़े नौ बजे की है जब पोस्ट ऑफिस कमोला में संविदा पर तैनात कर्मचारी व् एलआईसी एजेन्ट बालम सिंह मेहरा व् कमल कत्यूरी बरहनी से बाइक पर अपने घर वापस लौट रहे थे अचानक एक गुस्सैल हाथी ने इन लोगो पर हमला कर दिया इस हमले में सनकी हाथी ने बालम सिंह मेहरा का सर अपने पैरों से कुचल दिया इस हमले में बालम सिंह महरा की मौके पर ही मौत हो गई इस हमले में दूसरे युवक कमल कत्यूरी को भी हाथी ने घायल किया है लेकिन कमल कत्यूरी ने किसी तरह भाग कर गड़प्पू पुलिस चौकी में सूचना दी तथा वनविभाग को सूचित किया इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो में भारी रोष व्याप्त है वनविभाग की टीम के देर से आने पर लोगों ने काफी हंगामा किया तथा हाइवे जाम किया वनविभाग की टीम उस हमलावर हाथी की तलाश में जुटी है आपको बता दें कि मृतक बालम सिंह मेहरा शॉर्ट फिल्म कलाकार भी थे इस हादसे के दिन ही बालम सिंह मेहरा ने व्हाट्सप्प पर शॉर्ट फिल्म "लॉटरी लगती है पापा"पोस्ट की थी उनकी इस तरह मौत से उनके फैंस काफी दुखी है
कालाढूँगी: खबर के अनुसार बाजपुर हाइवे की एक दर्दनाक घटना सामने आयी है यहाँ एक गुस्सैल हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया ये घटना गुरूवार रात साढ़े नौ बजे की है जब पोस्ट ऑफिस कमोला में संविदा पर तैनात कर्मचारी व् एलआईसी एजेन्ट बालम सिंह मेहरा व् कमल कत्यूरी बरहनी से बाइक पर अपने घर वापस लौट रहे थे अचानक एक गुस्सैल हाथी ने इन लोगो पर हमला कर दिया इस हमले में सनकी हाथी ने बालम सिंह मेहरा का सर अपने पैरों से कुचल दिया इस हमले में बालम सिंह महरा की मौके पर ही मौत हो गई इस हमले में दूसरे युवक कमल कत्यूरी को भी हाथी ने घायल किया है लेकिन कमल कत्यूरी ने किसी तरह भाग कर गड़प्पू पुलिस चौकी में सूचना दी तथा वनविभाग को सूचित किया इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो में भारी रोष व्याप्त है वनविभाग की टीम के देर से आने पर लोगों ने काफी हंगामा किया तथा हाइवे जाम किया वनविभाग की टीम उस हमलावर हाथी की तलाश में जुटी है आपको बता दें कि मृतक बालम सिंह मेहरा शॉर्ट फिल्म कलाकार भी थे इस हादसे के दिन ही बालम सिंह मेहरा ने व्हाट्सप्प पर शॉर्ट फिल्म "लॉटरी लगती है पापा"पोस्ट की थी उनकी इस तरह मौत से उनके फैंस काफी दुखी है
Comments
Post a Comment