मुझफ्फरनगर: पथरी का ऑपरेशन कराने आया मरीज , डॉक्टर ने निकाली किडनी
23 जून 2018
यूपी मुझफ्फरनगर: प्राप्त खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गर्ग हॉस्पिटल के एक डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने किडनी निकालने का आरोप लगाया है मरीज के परिजनों का कहना है कि पीड़ित मरीज इस अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आया था लेकिन डॉक्टर ने उसकी किडनी निकाल ली किडनी निकालने के बाद मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है पीड़ित मरीज के परिजन गंभीर हालत में मरीज को लेकर मेरठ गए है पीड़ित मरीज के परिजनों ने इस घटना की शिकायत करने के लिए पुलिस थाने में तहरीर दी है शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है इस घटना से सभी हैरान है मरीज और डॉक्टर का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है लेकिन इस घटना ने उस भरोसे को चोट पहुंचाई है क्या इस किडनी रैकेट का खुलासा हो पायेगा इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही लग सकेगा लेकिन इस घटना को देखते हुए सभी को सावधान रहने की जरुरत है
Comments
Post a Comment