बिहार : पिता से कर्ज वसूलने के लिए बेटी को जंजीरों में जकड़ा
15 जून 2018
बिहार भोजपुर: ये मामला बिहार के भोजपुर में बिहियां थाना क्षेत्र के टिपुरा गांव का है यहां से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर प्राप्त हुई है एक गरीब बाप से कर्ज वसूलने के लिए दबंगों ने उसकी बेटी को बंधक बना लिया यही नही उस मासूम को जंजीरों से जकड कर जबरन घर का काम भी कराया तथा तरह तरह की यातनाएं भी दी
सूचना के अनुसार टिपुरा गांव के निवासी लंबू खरवार ने उसी गांव के केपी खरवार से कुछ पैसे उधार लिए थे गरीबी और लाचारी के कारण पीड़ित लंबू खरवार समय से पैसे नही चुका सका उसके बाद आरोपी केपी खरवार ने पीड़ित की नाबालिग बेटी अंजनी को जंजीरों में बांध कर तीन महीने तक अपने घर का काम कराया तथा उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाबालिग को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है आरोपी केपी खरवार अपनी पत्नी समेत फरार हो गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश कर रही है वहीँ नाबालिग के लिए जंजीर बनाने वाले कारीगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बिहार भोजपुर: ये मामला बिहार के भोजपुर में बिहियां थाना क्षेत्र के टिपुरा गांव का है यहां से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर प्राप्त हुई है एक गरीब बाप से कर्ज वसूलने के लिए दबंगों ने उसकी बेटी को बंधक बना लिया यही नही उस मासूम को जंजीरों से जकड कर जबरन घर का काम भी कराया तथा तरह तरह की यातनाएं भी दी
सूचना के अनुसार टिपुरा गांव के निवासी लंबू खरवार ने उसी गांव के केपी खरवार से कुछ पैसे उधार लिए थे गरीबी और लाचारी के कारण पीड़ित लंबू खरवार समय से पैसे नही चुका सका उसके बाद आरोपी केपी खरवार ने पीड़ित की नाबालिग बेटी अंजनी को जंजीरों में बांध कर तीन महीने तक अपने घर का काम कराया तथा उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाबालिग को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है आरोपी केपी खरवार अपनी पत्नी समेत फरार हो गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश कर रही है वहीँ नाबालिग के लिए जंजीर बनाने वाले कारीगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
Comments
Post a Comment