यूपी अलीगढ : सरकारी शौचालयों के नाम पर खानापूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल , शौचालय में न दरवाजा न सीट , कौन करेगा ऐसे शौचालय का इस्तेमाल
08 जून 2018
यूपी अलीगढ : सूत्र/हमें ये कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिली है ये तस्वीरें बहुत कुछ कह रही है ये तस्वीरें अलीगढ के किशनगढ़ी की बताई जा रही है इस शौचालय पर LGD कोड संख्या -2662205042 अंकित है ये तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि किस तरह शौचालय के नाम पर स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाई गई है इस शौचालय में न गेट है न सीट है केवल शौचालय के नाम पर दीवार खड़ी है इस शौचालय का कौन इस्तेमाल करेगा जबकि सरकार की तरफ से शौचालय का पूरा पैसा मिला है तो शौचालय पूरा क्यों नही बनाया गया कहाँ गया पैसा ये तस्वीरें किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रही है ये बता रही है कि किस तरह गरीबो के नाम पर लूट को अंजाम दिया गया है इन शौचालय का प्रयोग कूड़ेदान के रूप में किया जा रहा है इनमे फालतू का सामान रक्खा जा रहा है क्या ऐसे ही होगा मोदी जी का सपना साकार "स्वछ भारत अभियान"
Comments
Post a Comment