यूपी: हरदोई के हरपालपुर की छात्रा कविता सिंह कोटा में बाबा रामदेव के साथ करेगी योगासन
20 जून 2018
यूपी: हरदोई के हरपालपुर की छात्रा कविता सिंह कोटा में बाबा रामदेव के साथ करेगी योगासन
प्राप्त सूचना के अनुसार कटियारी के हरपालपुर कस्बा निवासी छात्रा कविता सिंह राजस्थान के कोटा में आयोजित विश्व योग दिवस पर योग गुरु बाबा रामदेव व राजस्थान की मुख्यमंत्री के साथ योगाभ्यास करेंगी।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्यकुलम शिक्षण संस्थान की कक्षा नौ की छात्रा व उत्तराखंड की मिस योगिनी का खिताब हासिल करने वाली कविता सिंह योग ऋषि स्वामी रामदेव व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में कोटा में होने वाले चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में योग प्रदर्शन करने का मौका मिला है।कविता हरपालपुर कस्बा निवासी भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रामसिंह की पौत्री है। आचार्यकुलम में पढ़ने वाले करीब नौ सौ बच्चों में 16 छात्र-छात्राओं में कविता का नाम शामिल होने से कटियारी का गौरव बड़ा है। छात्रा की प्रतिभा से क्षेत्रीय लोगों में खुशी दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट:(शैलेंद्र शर्मा हरदोई )
Comments
Post a Comment