वीडियो: देखिये किस तरह मुझफ्फरनगर में गरजे बाबूराम प्रजापति , सभी समकक्ष जातियो को भेदभाव भुलाकर एक साथ एक झंडे के नीचे एकत्रित होने की अपील
22 जून 2018
मुझफ्फर नगर : सर्वजन समता पार्टी (ससपा) के वरिष्ठ नेता बाबू राम प्रजापति ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे कश्यप समाज के लोगो संबोधित किया तथा सभी समकक्ष जातियो को भेदभाव भुला कर एक झंडे के नीचे एक जुट होने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है हम एक हो कर ही समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते है हम अगर इसी तरह आपस में जातियो के नाम पर बंटे रहे तो अन्य राजनैतिक पार्टिया हमारे समाज से वोट लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और बाद में भूल जाएँगी दबंग हम पर जुल्म करते रहेंगे इसलिए हम सबको एक साथ आगे आना होगा संबोधन के दौरान उनके स्वरों में सिंह की भांति गर्जना थी वो विरोधियो को ललकार रहे थे
मुझफ्फर नगर : सर्वजन समता पार्टी (ससपा) के वरिष्ठ नेता बाबू राम प्रजापति ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे कश्यप समाज के लोगो संबोधित किया तथा सभी समकक्ष जातियो को भेदभाव भुला कर एक झंडे के नीचे एक जुट होने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है हम एक हो कर ही समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते है हम अगर इसी तरह आपस में जातियो के नाम पर बंटे रहे तो अन्य राजनैतिक पार्टिया हमारे समाज से वोट लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और बाद में भूल जाएँगी दबंग हम पर जुल्म करते रहेंगे इसलिए हम सबको एक साथ आगे आना होगा संबोधन के दौरान उनके स्वरों में सिंह की भांति गर्जना थी वो विरोधियो को ललकार रहे थे
Comments
Post a Comment