यूपी हाथरस : पचास हज़ार की रिश्वत मांगने के आरोप में जेई निलंबित , उच्च स्तरीय जांच की मांग
06 जून 2018
उत्तरप्रदेश हाथरस : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तरप्रदेश में हाथरस के नगला वीर सहाय का है यहाँ जेई रामकुमार ने नलकूप के विद्युत कनेक्शन के लिए किसान आकाश शर्मा से एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी प्राप्त सूचना के अनुसार आकाश शर्मा ने कुल 50 हज़ार रूपए दिए जिसमे से 20 हज़ार जेई रामकुमार ने लिए व् 30 हज़ार अपने एक साथी के खाते में ट्रांसफर कर दिए इस मामले की शिकायत आकाश शर्मा ने एक्सईएन तृतीय खंड अखिलेश कुमार से कर दी जिसके बाद ये रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को सौंप दी गई इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात की जा रही है फिलहाल 50 हज़ार रिश्वत लेने के आरोप में जेई रामकुमार को निलंबित कर दिया गया है इस घटना ने योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तरप्रदेश के दावे की पोल खोल कर रख दी है ।
Comments
Post a Comment