मंसूरी: खाई में गिरी कार बाल बाल बचे कार सवार , घायल मंसूरी अस्पताल में भर्ती
10 जून 2018
मंसूरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूरी घूमने आये पांच लोग हादसे का शिकार हो गए है लेकिन किस्मत ने इनका साथ दिया और इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नही है इस दुर्घटना में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए है इन घायलों को मंसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ये हादसा मंसूरी के केम्पटी रोड पर हुआ है
Comments
Post a Comment