मध्यप्रदेश पन्ना: दो शातिर अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा, दोनों के पास से चार जिन्दा कारतूस तथा दो देसी कट्टे बरामद किये गए
g22 जून 2018
मध्यप्रदेश : मामला मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के कोतवाली क्षेत्र का है यहाँ पुलिस ने आज दो शातिर बदमाशो को हथियार समेत पकड़ा है खबर के अनुसार मोटर साइकल पर अपने घर जा रहे आजय यादव को डायमंड चौक के पास इन दोनों बदमाशो ने रुकने का इशारा किया उसके बाद इन दोनों ने अजय यादव नाम के युवक को जान से मार देने की धमकी दी तथा उससे 50 हज़ार रूपए की मांग की जब पीड़ित अजय यादव ने रूपए देने से मना कर दिया तो इन दोनों शातिर अपराधियो ने आजय यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी अपने बचाव के लिए पीड़ित आजय यादव ने मदद के लिए आवाज़ लगाई तो पीड़ित अजय यादव की आवाज़ सुन कर वहां अन्य लोग भी आ गए जिससे ये दोनों शातिर अपराधी भाग निकले पीड़ित ने पन्ना कोतवाली में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने अजय यादव की शिकायत पर आईपीसी की धारा 389/18,327,294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज करके अपराधियो की तलाश शुरू कर दी तभी अचानक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दो लोग तमंचा लेकर बाइक पर घूम रहे है पन्ना कोतवाली अध्यक्ष ने तुरंत पुलिस की टीम को रवाना किया तथा दोनों शातिर अपराधियो को धर दबोचा दोनों अपराधी
- युसूफ खान (27) इसके पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए है
- जितेंद्र सोनी (26) इसके पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है इसके बाद इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है इन दोनों पर आईपीसी की धारा 391,392/18,25,27 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है ये शातिर अपराधी पन्ना में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे
Comments
Post a Comment