हिमांचलप्रदेश : घूमने गए यात्रियों ने लगाया होटल मालिक पर मारपीट करके जबरन कई गुना पैसा वसूलने का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल
10 जून 2018
हिमांचलप्रदेश : सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है इस खबर के अनुसार 4 परिवार के लगभग 15 लोग 10 जून तक की छुट्टी लेकर एक साथ छुटियाँ बिताने हिमांचल व् पंजाब की यात्रा पर गए थे कहा जा रहा है कि इन यात्रियों ने make my trip से ऑनलाइन होटल बुक कराया था हिमाचल के इस होटल का नाम धर्मशाला रेड कार्पेट बताया जा रहा है इस होटल में 4 रूम बुक कराये गए थे
बुकिंग संख्या निम्न लिखित है
NH7003281624122
NH7003481626784
ये घटना 09 जून की बताई जा रही है जब होटल मालिक ने निर्धारित सुविधाएं नही दी तब यात्रियों ने इस बात की शिकायत होटल मालिक से की तो होटल मालिक गुंडागर्दी पर उतर आया तथा उन लोगो को धमका कर गाली गलौच करके तय सीमा से कई गुना अधिक रूपए वसूले तथा रात में ही होटल से चले जाने को कहा यात्रियों के बहुत मिन्नतें करने के बाद उसने सुबह तक होटल खाली करके चले जाने को कहा यात्रियों ने इस बात की शिकायत make my trip पर ऑनलाइन की जिसकी शिकायत संख्या 180609_000549 बताई जा रही है ये बात जब होटल मालिक को पता चली तो वो अपने साथ लगभग 20 लोगो को लेकर आया और यात्रियों के साथ मारपीट की तथा यात्रियों को जान से मारने की धमकी भी दी और उनको वहां से भगा दिया पीड़ित यात्रियों ने होटल मालिक की गुंडागर्दी से घबरा कर पुलिस में शिकायत नही की मार खाने के बाद पीड़ित परिवार ने make my trip को बहुत कॉल किये लेकिन कोई बैक कॉल नही आया इस घटना से सभी को सबक लेने की जरुरत है किसी भी होटल में संभल कर रुकें और ऐसा कुछ होने पर पुलिस को जरूर सूचित करें
(Press india 24 इस खबर की सत्यता की पुष्टि नही करता है ये खबर सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखी गई है)
Comments
Post a Comment