उत्तरकाशी: बमणगांव में रोज होती है पत्थरो की बारिश , प्रशाशन गुत्थी सुलझाने में नाकाम
25 जून 2018
उत्तरकाशी: खबर के अनुसार उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय के पास डुण्डा ब्लाक के बमण गांव में लगभग 5 महीने से रोज रात में 9 से 12 बजे के बीच पत्थर बाज़ी होती है लेकिन पत्थर कौन फेकता है आज तक पता नही चल सका है आपको बता दें कि बमण गांव में अधिकतर गरीब परिवार रहते है ये परिवार अब दहशत में है पीड़ित परिवारों ने प्रशाशन से गुहार लगाई है इसी संदर्भ में रविवार को प्रशाशन के आलाधिकारी (तहसीलदार, पटवारी) मौके पर पहुँच कर कई घंटों तक जाँच करते रहे लेकिन कही भी पत्तरबाज़ी के सबूत नही मिले पत्थरबाज अब भी प्रशाशन की पहुँच से दूर है पत्थर बाज़ी से लोगो में एक डर का माहौल है पता नही कब कहा से पत्थर आ जाये किसके लग जाये आपको बता दें कि इस पत्थरों का आकार काफी बड़ा है तथा किसी किसी पत्थर पर नाम भी लिखा होता है यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पत्थर पास के मकान से चलाए जा रहे है कहा जा रहा है कि इन पत्थरों से कई लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी है इन पत्थरों के बड़े आकार के कारण अगर ये पत्थर कही गलती से शरीर में किसी भी जगह लग जाये तो गम्भीर चोटें आ सकती है
Comments
Post a Comment